28 जुलाई भारतीय जनतंत्र मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी आज एयरपोर्ट पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ जी से मुलाकात कर सैनिक बाजार के दुकानदारों के पीड़ा के बारे में बताया। 30 वर्षों की लीज पूरा होने के बाद दुकानदारों का पुनः 30 वर्ष के लिए लीज रिन्यूअल नहीं की गई है। और भाड़ा 700 से 800 परसेंट बढ़ा दिया गया है। इसकी जानकारी अभी दुकानदारों को दी जा रही है। आपने एग्रीमेंट रेनिवाल नहीं किया फिर भाड़ा बढ़ाने का क्या औचित्य है। यह तो मनमानी व्यवस्था है। जबकि प्रत्येक 5 वर्षों में 10% रेंट बढ़ता आया है। मेंटेनेंस के नाम पर कोई सुविधा नहीं ,कचरे के अंबार है। सुरक्षा का अभाव है। बहुत सारी विसंगतियां सैनिक कल्याण निदेशालय द्वारा देखने को मिलती है। बिजली की व्यवस्था भी बिजली विभाग को करनी चाहिए। दूसरी तरफ भूतपूर्व सैनिकों को जो दुकान आवंटित की गई उस पर भी कब्जा करने की तैयारी में निदेशालय था। दुकानों को खाली करने हेतु एसडीओ रांची से आदेश भी ले लिया गया, जबकि केस दुकानदारों का हाई कोर्ट में पेंडिंग था। हाई कोर्ट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस पर रोक लगा दी। इनके मसूबे पर पानी फिर गया। झारखंड में हम आदिवासियों की बात करते हैं आदिवासियों के नाम पर जो दुकान आवंटित थी अब उसको निदेशालय ने जनरल बनाकर जनरल लोगों को दे रहा है। ऐसी दुकानों को उन्होंने अपने कब्जे में कर लिया सारी जानकारी पत्र के माध्यम से 15 दिन पूर्व मंत्री महोदय को दी गई थी। जिस पर कार्रवाई मंत्री महोदय ने किया है उन्होंने अपने रक्षा मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी से बात कराई। इस पर संज्ञान मंत्रालय ने लिया है।
दूसरी ओर गाड़ीगांव जाने का कच्चा रोड भी बनवाने का आग्रह मंत्री महोदय से किया गया था यह भी डिफेंस के अधीन आता है। इस रास्ते से 15000 लोगों का आना-जाना है पर सेना के अधिकारी इस पर मिट्टी भी नहीं डालने देते। कार्रवाई मंत्री महोदय ने किया है उन्होंने भरोसा दिया कि सारे कार्य जल्द निपटा दिए जाएंगे। जनहित में जनता के लिए पक्की कारण कर रोड चालू हो जाएगा थोड़ा समय लगेगा। मंत्री महोदय से मिलने वालों में प्रवीण कुमार पांडे, लालू तिवारी, सचिन भारती, मनोज सिंह श्रीमती शिवानी लता, खोखन दादा आदि
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
जुलाई भारतीय जनतंत्र मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी आज एयरपोर्ट पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ जी से मुलाकात कर सैनिक बाजार के दुकानदारों के पीड़ा के बारे में बताया।
Related Posts
Add A Comment