आज महाशिवरात्रि के दिन हमारे वार्ड 29 के पार्षद प्रतिनिधि द्वारा सिविल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें संतरा मिनरल वाटर फूलों से स्वागत के लिए स्वागत शिविर किया गया यह गंगा जमुना तहजीब देखा गया जो फैयाज वारसी लगभग 30 वर्षों से इस आयोजन को सफल बना रहे हैं इसमें काफी संख्या में शिव बारातियों का स्वागत किया गया फैयाज वारसी के साथ ताशफीन मूर्तज़ा कामरान शाह मुन्ना शाह वसीम शाह सहीद भाई आरिफ शाह फायज शाह बिगुल भाई सभी लोग सात दिए। खबर ताशफीन मूर्तज़ा की सेनियर रिपोटर करंट खबर न्यूज़ चैनल

