दुमका
वन विभाग टीम की ओर से बड़ी कार्रवाई, वन भूमि पर भूमाफियाओं का कब्ज़ा ,जिला प्रशासन ने बुलडोजर से तोड़कर कराया मुक्त।
एंकर – दुमका शिकारीपाड़ा थाना के कॉलेज मोड़ से आगे जिला प्रशासन ने वन भूमि पर बने एक होटल को बुलडोजर से तोड़कर समतल कर दिया जब इस मामले पर अंचलाधिकारी कपिल देव ठाकुर और वन विभाग टीम से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि यह जमीन वन भूमि के अंदर में आता है और लगभग 10 वर्षों से भूमाफियाओं ने इस जमीन पर अपना अवैध तरीके से कब्ज़ा किया हुआ था इतना ही नहीं इस वन भूमि की जमीन पर एक होटल बना दिया हुआ था और किसी अन्य व्यक्ति को भाड़े पर दे दिया था जिसको लेकर दुमका एस डी ओ कौशल किसोर ने आदेश दिया था कि शिकारीपाड़ा जबर दाह के वन भूमि पर एक ढाबा चल रहा है और इस वन भूमि को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए शिकारीपाड़ा अंचलाधिकारी ,थाना प्रभारी और वन विभाग टीम ने आज बुलडोजर से तोड़कर वन भूमि को मुक्त कराया
बाईट अंचलाधिकारी ,कपिल देव ठाकुर
बाईट ,वन विभाग
कुणाल शांतनु