गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
आज श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के निदेेश मॆ जिला नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर, साहेबगंज द्वारा दत्तोपंत ठेगड़ी रोजगार मेला -2024 का उद्घाटन जिला दंडाधिकारी- सह- उपायुक्त हेमंत सती द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
सिद्धू – कान्हो सभागार, साहेबगंज में आयोजित इस मेले में उपायुक्त महोदय ने उपस्थित युवक- युवतियों को अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में पढ़ाई के साथ-साथ अपना स्किल डेवलपमेंट करना अत्यंत जरूरी है। जिला प्रशासन द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि वैसे युवक- युवतियां जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष है, जो किसी कारण से अपनी पढ़ाई छोड़ चुके हैं वैसे युवक- युवतियों को कौशल विकास के माध्यम से उसके कौशल के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए आवेदक को झारखंड के किसी भी नियोजनालय से निबंधन होना अनिवार्य है।
सबसे पहले युवकों को नियोजनालय के वेब पोर्टल www.rojgar. jharkhand.gov.in में जाकर अपना निबंधन करा ले ।उन्होंने बताया कि जिला में 6 से 7 ऐसे संस्थान है जिसके माध्यम से free of cost प्रशिक्षण दिया जा सकता है। रोजगार मेले में लोकल के आधार पर युवक युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। प्रशिक्षित युवक- युवतियों को 35% सब्सिडी पर ऋण भी उपलब्ध कराया जाता है।
उन्होंने आगे बताया कि अब प्रत्येक माह के 3 तारीख को जिला में रोजगार मेला लगाया जाएगा इसकी जानकारी अपने आस-पास के युवक- युवतियों को देना सुनिश्चित करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग रोजगार मेले से लाभ उठा सके।
इस रोजगार मेले में कुल 10 नियोजक भाग लिया ।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता विनय कुमार मिश्र, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद आनंद, जिला नियोजन पदाधिकारी पंकज कुमार झा, श्रम अधीक्षक धीरेंद्र नाथ महतो, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस मार्टिन तारीक, यंग प्रोफेशनल राजीव रंजन कुमार एवं श्रम नियोजन कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।