आज दिनांक 27 1 2025 को दिन सोमवार 11:30 में महागामा प्रखंड से पदाधिकारी सारे के सारे कार्यालय से नादारत होने के कारण आज जनता के बीच महागामा पूर्व विधायक प्रत्याशी मोहम्मद हारुन रशीद एवं जनताऔ ने दूर दुर से आए आपन आपन समस्याओं को लेकर लेकिन ना वीडियो कार्यालय में बैठते हैं ना कर्मचारी बैठते हैं इसलिए आज सभी जनता ने विरोध प्रकट करते हुए सरकार को इस बातों की अवगत कारणा चाहते है सभी पदाधिकारियों सह समय ऑफिस में बैठकर जनताऔ का समस्या का समाधान करें इस पर त्वरित कार्रवाई करने की आदेश प्राप्त करें नादारत प्रखंड विकास पदाधिकारी से लेकर छोटा पदाधिकारी तक कार्यालय में नहीं रहने के कारण यह महागामा प्रखंड का दुर्भाग्यपूर्ण बात को सुचारू रूप से उजागर कर रहे हैं इस विरोध प्रदर्शन में उपस्थित हमारे ग्रामीण जनता मोहम्मद इरशाद आलम अब्दुल मस्जिद अली हुसैन अंसारी मोहम्मद इस्लाम मोहम्मद शमी कोयला से मोहम्मद मानसा दुर्गा हेंब्रम विजय मंडल महेश मंडल मोहम्मद इसराइल मोहम्मद मजल मोहम्मद खलील मोहम्मद कयूम मोहम्मद ताहिर मोहम्मद शमीम मोहम्मद नाईम आदि सभी जानते ने विरोध प्रदर्शन में प्रदर्शन में उपस्थित थे
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
महागामा प्रखंड से पदाधिकारी सारे के सारे कार्यालय से नादारत
Related Posts
Add A Comment