रांची।
आज मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से राजेंद्र प्रसाद, रमेश चंद्र कैथल एवं श्री नवल किशोर पासवान ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को राज्य के जननायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री गुरुजी शिबू सोरेन के संघर्षपूर्ण जीवन एवं व्यक्तित्व पर आधारित पुस्तक सहित कई महत्वपूर्ण ग्रंथ सादर भेंट किए।

भेंट की गई पुस्तकों में “संघर्षों से निकला एक तप : पूरा व्यक्तित्व – शिबू सोरेन” विशेष रूप से केंद्र में रही, जो गुरुजी के जीवन, आंदोलन, सामाजिक संघर्ष और जनसेवा की व्यापक यात्रा का दस्तावेज है। इसके साथ ही “लाइफ एंड आइडियोलॉजी ऑफ़ जगजीवन राम”, “मुक्ति के अग्रदूत बनो – जगजीवन राम” तथा “मैकू राम – स्मृति ग्रंथ” भी मुख्यमंत्री को समर्पित की गईं।
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने तीनों अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गुरुजी शिबू सोरेन का जीवन संघर्ष, तप और जनसरोकारों का अद्भुत उदाहरण है। ऐसी पुस्तकें आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत साबित होंगी और राज्य के सामाजिक-राजनीतिक इतिहास को समझने का अवसर प्रदान करती हैं।
कार्यक्रम के दौरान विधानसभा परिसर में सौहार्दपूर्ण वातावरण रहा।

