गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
आगामी लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तहत पीठासीन पदाधिकारीयों का प्रशिक्षण सिद्धू कान्हू सभागार, साहेबगंज, संध्या महाविद्यालय, साहेबगंज एवं प्रखण्ड कार्यालय साहेबगंज में किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन पदाधिकारीयों को मतदान के एक दिन पूर्व मतदान सामग्री लेने से मतदान कराने पश्चात् सामग्री जमा करने तक की जानकारी क्रमबद्ध रूप से दी गई।
प्रशिक्षण में पीठासीन पदाधिकारीयों को मतदान के दिन उसके कार्यों एवं कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी गई। मतदान के दिन उपयोग की जाने वाली प्रपत्रों एवं लिफाफ के बारे में भी जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के रूप में शुभाशीष, आशीष कुमार, रमेश पासवान मनोहर शर्मा, जियाउल इस्लाम, सोनेलाल मंडल अंजार आलम उज्जवल कुमार बनर्जी प्रभात कुमार, रविंद्र कुमार झा, विनय कुमार उपस्थित थे।