पाकुड़ हरिणडाँगा निवासी तनवीर का रूप कुछ और रंग कुछ
पाकुड़ : पाकुड़ हरिणडाँगा बाजार के तनवीर जो एक बड़े सम्मानित हाजी के तौर पर जाने जाते हैं और उन्हें लोग सम्मान भी देते हैं इस बीच एक नयी पहलु सामने आई हैं की तनवीर ने एक पत्रकार अहसान आलम को मोबाइल से अश्लील माँ बहन लगाकर जान से मार देने की धमकी तक दे डाली जिनसे पत्रकार अहसान आलम का पूरा परिवार सकते मे आ गया और इस मामले की शिकायत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पाकुड़ से करते हुए मामले पर प्राथमिकी दर्ज़ करने का अनुरोध किया हैं पत्रकार अहसान आलम के हवाले से जानकारी मिली हैं की यह गाली गलौज का कारण यह था की पक्की सड़क से सटे खाली पड़े जमीन पर पुराना घर का मिट्टी और ईटा का टुकड़ा डाल दिया था ताकि पानी जमा ना हो इसी बात को अगल बगल के रहनुमा तनवीर तक खबर दिया जिसके बाद तनवीर ने रात के 9:30 बजे के करीव दिनांक 7/7/24 को गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दे डाली जिसकी रिकॉर्डिंग के साथ शिकायत की गई हैं अब आगे पुलिस की कारवाई से सारा कुछ निकल सकता हैं फिलबक्त कुछ अगल बगल के रहनुमा यह चर्चा करते है इन्हे फसाकर ही दम लेंगे आखिर शिकायत के पश्चात साजिश की पुनः रचना से शिकायत कर्ता सह पत्रकार अहसान आलम का पूरा परिवार सकते मे है