पापा, अब मैं और नहीं जी सकती…, इंदौर की सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पुणे में छठे माले से कूद कर दी जान
पुणे : इंदौर निवासी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती ने पुणे में छठे माले की एक बहुमंजिला इमारत से कूदकर जान दे दी। चार माह पहले ही युवती की शादी पुणे निवासी केसरीनंदन कर्ण से हुई थी। शादी के बाद से ही युवती को ससुराल वालों ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया था।
जान देने से पहले युवती ने अपने पिता को मैसेज भी किया था। इसमें उसने तीन दिन से कमरे में बंद रखने, खाना नहीं देने जैसी बातों का जिक्र किया था।
इंदौर निवासी खुशबू जमींदार पुणे की सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करती थी। उसने कंपनी में ही काम करने वाले केसरीनंदन से शादी की थी। वह मूलत: बिहार का है। पुणे में वह अपने माता-पिता के साथ कोहिनूर सफायर में रहता है।
शादी के बाद से ही खुशबू को उसके माता-पिता ने टोकना शुरू कर दिया था और बात-बात पर ताने मारते थे। यह बात वह सहस नहीं कर पाती है। खुशबू का भाई भी पुणे के अस्पताल में जाॅब करते हैं। वह डॉक्टर है। खुशबू ने अपने भाई को भी ससुराल वालों द्वारा तंग किए जाने की बात बताई थी।
तीन दिन कमरे में बंद रखा, खाना नहीं दिया
खुशबू ने आत्महत्या से पहले अपने पापा को मैसेज किया था, लेकिन वे देख नहीं पाए। मैसेज में खुशबू ने कहा था कि उसके साथ सास ससुर और पति ने मारपीट की। तीन दिन तक कमरे में बंद रखा। खाना भी नहीं दिया। जब मैंने एक सेवफल खाने की कोशिश की तो वह भी छिन लिया। अब मैं और जीना नहीं चाहती। बुधवार शाम को मौका पाकर वह फ्लैट से निकली और छठे माले से कूद कर जान दे दी। परिजनों ने सास-ससुर और पति की शिकायत पुलिस को की है। युवती के हाथ और पैर पर शारीरिक प्रताड़ना के निशान भी मिले हैं।