मोहर्रम पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
दरभंगा से सरफराज की रिपोर्ट
सिमरी थाना परिसर पर रविवार को मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष विरेन्द्र चौधरी ने कहा की बिना लाइसेंस के ताजिया जुलूस नही निकला जाएगा। जिस अखाड़े को अभी तक लाइसेंस नहीं मिला है। वो जल्द से जल्द आवेदन देकर लाइसेंस ले सकते है। वहीं पुराने लाइसेंस धारी को भी नवीकरण करना होगा। ताजिया जुलूस हर हाल में तय रूटचार्ट के मुताबिक ही निकला जाएगा इसकी जिमेदारी अखाड़े के शांति समिती के सदस्यों की होगी। वही ताजिया जुलूस में किसी भी प्रकार का उपद्रव फैलाने वाले आस्माजीक तत्त्व पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी। वहीं जगह जगह सीसीटीवी कैमरे से जुलूस की निगरानी की जाएगी।
वहीं बैठक में भराठी पंचायत के मनिहास अखाड़े से एक भी लाइसेंस धारी नहीं उपस्थित होने पर बैठक में उपस्थित मुखिया प्रतिनिधी राम बाबू साह ने कहा हम शांतिपूर्ण ढंग से अखाड़ा मिलन समारोह कराऐंगे।
बैठक में सिंहवाड़ा प्रखंड के उप प्रमुख साजिद मुजफ्फर उर्फ बबलू,2/3 सिंहवाड़ा के पूर्व जिला परिषद सदस्य कलिमुददीन उर्फ राही,बनौली पंचायत के पुर्व मुखिया अनील सिंह,अरई बिरदीपूर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधी लतिफुर रहमान उर्फ छोटे,माधोपुर बसतवाड़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राम बाबू साह,पुर्व मुखिया अमजद अब्बास,सिमरी पंचायत के पंचायत समिती तमन्ना अंसारी,गोपाल जी,भारतीय एकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब आलम खान,भराठी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधी राम बाबू साह,पुर्व मुखिया प्रतिनिधी महबूब आलम उर्फ मिस्टर,इनाम खान,मोहम्मद नुर आलम,निसार खान,वली अनवर,कमरौली से उस्मान नददाफ,कंसी से ललित सहनी,सुनिल कुमार साह एव क्षेत्र के सभी अखाड़े के लाइसेंस धारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
