गोपाल शर्मा
साहेबगंज/ बरहरवा
22 जनवरी को निर्धारित नवनिर्मित भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होना है जिसको लेकर के देशभर में हर प्रखंडों और पंचायत स्तरों के मंदिरों में कार्यक्रम का आयोजन होना सुनिश्चित किया गया है। ऐसे में विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला प्रशासन के निर्देश पर बरहरवा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उरांव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस क्रम में एसडीपीओ के अलावा बड़हरवा प्रखंड विकास पदाधिकारी सन्नी कुमार, बरहरवा पुलिस निरीक्षक कुलदीप कुमार, पूर्व अध्यक्ष श्यामल दास, भाजपा जिला महामंत्री कुश्माकर तिवारी, भाजपा नेता पांचू सिंह, भाजपा नेता छठु लाल साव, मंडल अध्यक्ष उत्तम कुमार, भाजपा नेत्री ललिता पासवान, समाजसेवी दिलीप डोकानिया, मनोहर लाल चौहान, कांग्रेस नेता अश्विनी आनंद, विश्व हिंदी परिषद के दिनेश शर्मा, कांग्रेस नेता शाहनवाज नासिर, समाजसेवी अशोक गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस क्रम में एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने अपने संबोधन में कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या स्थित नवनिर्मित मंदिर में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर में उत्सव का माहौल रहेगा। इस क्रम में किसी प्रकार का विघ्न उत्पन्न किए बिना इस उत्सव को सभी उत्साह से मनाए यह सुनिश्चित करना प्रशासन और हम सब का दायित्व है। इसलिए प्रशासन आप सभी समुदाय के लोगों से अपील करती है कि अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह वाले दिन को अपने क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में इस उत्सव को मनाए।
इस क्रम में एसडीपीओ ने यह भी कहा कि सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने वाले पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। सोशल मीडिया पर प्रशासन द्वारा खास कर नजरे रखी जाएगी। सभी सोशल मीडिया ग्रुप के एडमिन को अपील की जाती है कि अपने-अपने ग्रुप की सेटिंग बदल ले ताकि सोशल मीडिया के माध्यम से सांप्रदायिक सूचना फैलाने से रोका जा सके और किसी भी कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके।
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या स्थित नवनिर्मित मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह वाले दिन में जिले के सभी प्रखंडों और पंचायतो के विभिन्न मंदिरों में भी कार्यक्रम निर्धारित की गई है जिसके तहत प्रखंड व पंचायतवार मंदिरों के लिए प्रबंधक नियुक्त किए गए हैं जिनके नेतृत्व में प्रसाद वितरण, भोज, कीर्तन और अयोध्या से सीधे प्रसारित कार्यक्रम को लाइव दिखाने का प्रबंध सुनिश्चित किया जायेगा।