झारखण्ड : पुलिस का जन शिकायत समाधान कार्यक्रम 16 अप्रैल को रांची सहित झारखंड के सभी जिलों में 16 अप्रैल को पुलिस चौथी बार जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित करेगी। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा। इसे लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने आदेश जारी किया है।

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार डीजीपी अनुराग गुप्ता ने इस संबंध में सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को आदेश जारी किया है। पहले जहां समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, इस बार उसी स्थान पर कार्यक्रम का आयोजन होगा। इससे पहले पुलिस की ओर से 10 सितंबर, 2024, 18 दिसंबर, 2024 और 22 जनवरी, 2025 को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें मौके पर कई लोगों की समस्याओं का निदान किया गया था। वहीँ सभी जिला के पुलिस कप्तान को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को लेकर व्यापक प्रचार करने का निर्देश दिया गया है ताकि उक्त पुलिस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग अपने शिकायत को लेकर पहुंच सके
