त्योहारी सीजन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेलवे प्रशासन सतर्क
संवाददाता, भागलपुर।
त्योहारी सीजन के दौरान रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और रेल परिसरों में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पूर्व रेलवे के मालदा मंडल की रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन नार्कोस” के तहत रविवार को एक बड़ी सफलता हासिल हुई। आरपीएफ टीम ने भगलपुर रेलवे स्टेशन पर जांच के दौरान मादक पदार्थों की बड़ी खेप बरामद की है।

यह कार्रवाई मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त ए. के. कुल्लू के पर्यवेक्षण में की गई। अभियान के दौरान आरपीएफ की टीम नियमित जांच कर रही थी, इसी क्रम में भगलपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 13416 (पटना–मालदा एक्सप्रेस) के कोच S-6 के पास चार संदिग्ध, बिना मालिक वाले बैग मिले।
जांच करने पर उन बैगों में 100 मिलीलीटर की 575 बोतल खांसी की दवा (कफ सिरप) पाई गई, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग ₹92,000 बताई जा रही है। बताया जाता है कि इन दवाओं का प्रयोग अक्सर नशे के रूप में किया जाता है और इन्हें गैरकानूनी तरीके से परिवहन किया जा रहा था।
आरपीएफ टीम ने तत्परता दिखाते हुए सभी बैगों को जब्त कर लिया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की। जब्त माल को स्टेशन परिसर में सुरक्षित रखा गया तथा बाद में भगलपुर आबकारी विभाग को आगे की जांच एवं कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया।
इस कार्रवाई को मालदा मंडल की आरपीएफ की सतर्कता, दक्षता और समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण माना जा रहा है। लगातार निगरानी और सक्रियता के कारण रेलवे सुरक्षा बल ने ट्रेनों में मादक पदार्थों की अवैध ढुलाई पर एक और करारा प्रहार किया है।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की सूचना तुरंत रेलवे अधिकारियों या आरपीएफ को दें। रेलवे ने यह भी कहा है कि यात्रियों और रेलवे कर्मियों के सहयोग से ही रेलवे परिसर को सुरक्षित, स्वच्छ और अपराधमुक्त बनाया जा सकता है।