सड़क हादसे में सफदर ईमाम का निधन

झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के रांची जिला अध्यक्ष सफदर ईमाम का रविवार की दोपहर एक सड़क हादसे में निधन हो गया. वे अपने परिवार के साथ छुट्टियों में बेतला गए हुए थे. वहां से लौटते वक्त उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें श्री ईमाम और उनके 10 वर्षीय पुत्र का निधन हो गया. कार में उनके साथ उनकी पत्नी और परिवार के ही कई और बच्चे भी बैठे थे. सभी को चोट आई है. हालांकि, अन्य सभी घायल खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. श्री ईमाम का पैतृक निवास इटकी में है। सोमवार को दिन के 2 बजे इटकी में ही जोहर की नमाज के बाद सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. उनके निधन से पूरे शिक्षक समुदाय में शोक की लहर है. उन्हें जानने वाले रांची के भी लोगों ने गहरा शोक प्रकट किया है। खबर ताशफीन मुर्तजा की सीनियर रिपोर्टर करंट खबर न्यूज चैनल रांची जोन