साहेबगंज के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने छह माह में ही बेहतर कार्य प्रणाली से जिला को उत्कृष्ठ बनाया है,
सफल समापन
समारोह पुलिस
बिनय मिश्रा की रिपोर्ट,
पुलिस शब्द सुनते ही आँखों के सामने डांट फटकार, रोबदार चेहरा आँखों के सामने तैरने लगता है किन्तु कुछ ऐसे भी पुलिस अधिकारी हैं जो अपराधियों के लिए कड़क तो आम जनता के लिए काफी सरल और मृदुभाषी होते हैं, जी हाँ,हम बात कर रहे हैं भारतीय पुलिस सेवा 2017 बैच के लोकप्रिय, कर्मठ और अपने उपलब्धि भरे कार्यों के लिए पहचाने जाने वाले आईपीएस अधिकारी कुमार गौरव की,श्री गौरव 2 जनवरी 2024 को साहेबगंज के पुलिस अधीक्षक के रूप मे अपना पदभार ग्रहण किया और उसके पश्चात् से ही उन्होंने आम लोगों के साथ पुलिस की मैत्रीपूर्ण व्यवहार से लोगों के बीच प्रगाढ़ संबंध बनाने में सफल रहें,जिला के विभिन्न थानों मे लम्बित अनुसंधान को यथाशीघ्र पूर्ण करने के लिए थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत भी दी,फरार चल रहे अपराधियों को धर दबोचने के लिए रणनीति बनाकर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए भी हिदायत दी है, साहेबगंज में महज छह माह में ही उन्होंने अपने बेहतर कार्य से साहेबगंज जिला मे पुलिस की बेहतर छवि बनाने के साथ साथ कई उपलब्धियाँ भी हासिल की है, श्री गौरव को तत्कालीन पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम के पद्दोन्नति के पश्चात् श्री गौरव को साहेबगंज का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया, इससे पूर्व वे कोडरमा के पुलिस कप्तान रह चुके हैं, पुलिस अधीक्षक के रूप में यह उनकी दुसरी जिला है, इससे पूर्व वे जमशेदपुर मुख्यालय के पुलिस उपाधीक्षक सह सहायक पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं, उद्योग व लौह नगरी में उनके पदस्थापनाकाल के दौरान उनके बेहतर कार्य का ही यह परिणाम है कि आज भी वे सफल पुलिस उपाधीक्षक सह सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी साख और पहचान बना रही है, कहते हैं सरकारी सेवा मे तबादला सामान्य प्रक्रिया है किन्तु वैसे अधिकारी जो अपने बेहतर कार्यप्रणाली से सशक्त पहचान बनाने में सफल रहते हैं उनके तबादला होने के पश्चात् भी उनकी लोकप्रियता और साख देखते ही बनती है, ऐसे आईपीएस अधिकारी से पुलिस विभाग व जिला और राज्य दोनो गौरांवित है,