साहेबगंज के अपर आयुक्त राजमहेश्वरम गढ़वा के नये एडीसी बनाये गयें,
बिनय मिश्रा की रिर्पोट,
झारखण्ड प्रशासनिक सेवा के वरीय अधिकारी राजमहेश्वरम गढ़वा के नये अपर उपायुक्त बनाये गये हैं, श्री महेश्वरम इससे पूर्व गढ़वा के अनुमण्डल पदाधिकारी भी रह चुके हैं, श्री महेश्वरम पश्चिम सिंहभूम चाईबासा के जिला परिवहन पदाधिकारी भी रहे हैं तथा यहां से ही उनका तबादला लोहरदगा अनुमण्डल पदाधिकारी के रूप में हुआ,बाद में वे धनबाद के अनुमण्डल पदाधिकारी भी रहें, धनबाद में उन्होंने अपना पदभार पश्चिम सिंहभूम चाईबासा के पूर्व आयुक्त तथा वर्तमान समय में पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के उपायुक्त अनन्य मित्तल को अपना पदभार सौंपा था,श्री महेश्वरम इसके पश्चात् गढ़वा के भी अनुमण्डल पदाधिकारी रहें बाद में उनकी पद्दोन्नति होने के पश्चात् वे साहेबगंज के अपर उपायुक्त बनाये गयें और वे यहां पदस्थापित होने के पश्चात अपने विभाग अधीन कार्यों का निस्पादन काफी बेहतर ढंग से किया और कल उनका तबादला साहेबगंज से गढ़वा हो गया,