समता पार्टी ने बिहार में कुल 25 उम्मीदवार उतारे समता पार्टी के कुल 25 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैँ राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय मंडल ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव में समता पार्टी से कुल 25 उम्मीदवार नें अपना नामांकन किया है वही समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय मंडल ने कहा कि बिहार में कम से कम 10 विधायक चुनाव जीतेंगे वही आगे कहा कि समता पार्टी के बिना सहयोग से सरकार बनना मुश्किल है साथ ही साथ कहा की इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में किसी को भी बहुमत मिलना मुश्किल है क्योंकि यूपीए और एनडीए गठबंधन में टिकट बंटवारे को लेकर काफी खींचातानी हुई है कहीं कहीं तो दोस्ताना संघर्ष भी हो रहा है वही वही समता पार्टी के पार्लियामेंट्री बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो नूरहसन ने कहा कि समता पार्टी अगर बिहार में 10 सीट जीतती है तो समता पार्टी के बिना बिहार में सरकार बनना मुश्किल है समता पार्टी बिहार में बिना एलायंस के चुनावी मैदान में है यूपीए और एनडीए दोनों ही एक सिक्के के दो पहलू हैं दोनों ही पार्टी क़े गठबंधन से एलाइंस करने का ऑफर मिला परंतु समता पार्टी ने किसी से एलाइंस नहीं किया क्योंकि समता पार्टी का उद्देश्य बिहार में विकास करना और बिहार में समता मूलक समाज की स्थापना करना, बेरोजगारों को रोजगार और बिहार को भारत के नक्शे पर आगे लाना ही मकसद है समता पार्टी अगर 10 सीट बिहार में लाती है तो पार्टी अपने एजेंडा के साथ किसी भी दलिया गठबंधन को समर्थन करेगी अन्यथा नहीं


























