झारखंड/ साहेबगंज
समता पार्टी द्वारा राजमहल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की प्रत्याशी घोषित होने के पश्चात शुक्रवार को बरहेट स्थिति महुआ टाड़ में लिली हांसदा द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस क्रम में लिली हांसदा के समर्थन में नारेबाजी करते हुए फूल माला पहनकर उनका अभिवादन किया।
इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहां की मैं सबसे पहले आप सभी पत्रकार बंधुओ के माध्यम से समता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव झारखंड प्रदेश अध्यक्ष नूर हसन जी को धन्यवाद करना चाहती हूं क्योंकि उन्होंने मुझे शिक्षित, कर्मठ, युवा और योग्य महिला मानकर राजमहल लोकसभा निर्वाचित क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में घोषित किया साथ ही निषाद जी को समता पार्टी के प्रदेश महासचिव के रूप में मनोनीत किया गया इसके लिए उन्हें तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूं।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बताते हुए कहा कि आज तक किसी पार्टी ने विकास का काम नहीं किया, लगभग सभी पार्टी के पास जनता के लिए कोई खास मुद्दा नहीं है, गरीबी शिक्षा का अभाव अच्छे स्वास्थ्य, पलायन, शुद्ध तेजल आदि से परेशान है और हमारे नेता चाहे वह किसी भी पार्टी का हो खास मुद्दा नहीं है अरे आपस में दूसरे के बारे में ही बयान बाजी करते रहते हैं, आज की वर्तमान स्थिति ठीक नहीं है ना हमारे पास रोजगार है ना अच्छी शिक्षा है ना उत्तम हॉस्पिटल है ना शुद्ध पेयजल की व्यवस्था है ना यातायात की उत्तम व्यवस्था है ना बिजली कि सुविधा है ना किसानों के लिए खेती सिंचाई का अच्छा व्यवस्था है ना हवाई अड्डा है न रेल की सुविधा है और ना लोगों के पास बेहतर जीवन जीने के लिए पैसा है और ना ही कोई अच्छा राजनीति पार्टी है जो जनता का भलाई के बारे बात करते हैं, आप सभी लोग यू ट्यूब फेसबुक टी भी आदि के माध्यम से देखते होंगे संसद में जनता की आवाज नहीं उठाई जाती है संसद में एक दूसरे के प्रति बयान बाजी लड़ाई झगड़ा कर समय का दुरुपयोग करते हैं और कुछ लोग वह पीछे बैठकर ही रहते हैं, वर्तमान समय में जनता सभी राजनीतिक पार्टी एवं नेता से निराश हो चुके हैं जनता के पास कोई विकल्प नहीं है ऐसी हालत में जनता को एक शिक्षित, कर्मठ, साहसी विश्वासी, दयावान, न्यायी, जनता का आवाज उठाने वाला नेता की आवश्यकता है और मुझे पूर्ण विश्वास है की ये सभी को मुझमे मौजूद है।
उन्होंने अपने चुनावी वादों के बारे में मीडिया कर्मियों को बिंदुवार बताते हुए कहा कि पलायन को रोकना हमारे लोकसभा क्षेत्र से पलायन बहुत ज्यादा हो रहा है क्योंकि क्षेत्र में रोजगार नहीं है पलायन को रोकने का काम तथा यहां के लोगों को रोजगार देने का प्रयास करूंगी, रेल की सुविधा साहिबगंज से लेकर बरहेट होते हुए लिट्टीपाड़ा भैया दुमका तक रेल लाइन बिछवाने एवं रेल सुविधा देने प्रयास करूंगी, कल कारखाने यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार देने के लिए नए-नए कल कारखाने खुलवाने का प्रयास करूंगी ताकि यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके तथा पलायन रुक सके, शिक्षा शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रयास करूंगी तथा साथ ही साथ ( हायर एजुकेशन ) उच्च शिक्षा की व्यवस्था करने का प्रयास करूंगी, राजमहल गंगा घाट में पुल का निर्माण राजमहल गंगा घाट से लेकर मानिक चौक पश्चिम बंगाल तथा उच्च स्तरीय पूल का निर्माण करने का प्रयास करूंगी क्योंकि ये ग्रामीणों का पुराना मांग भी है तथा गंगा में पुल बनने से विकास तेजी से होगी, हवाई अड्डा राजमहल लोकसभा क्षेत्र के अंदर हवाई अड्डा का निर्माण करने का संपूर्ण रूप से प्रयास करूंगी, ओवर ब्रिज पुल साहिबगंज रेलवे स्टेशन पूर्वी एवं पश्चिमी फाटक में ओवर ब्रिज पुल का निर्माण करवाने के लिए प्रयास करूंगी जो यहां के लोगों का पुराना मांग है, अनुमंडल :- बरहेट प्रखंड को अनुमंडल बनवाने का प्रयास करूंगी, हॉस्पिटल राजमहल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बड़ा हॉस्पिटल बनाने का प्रयास करूंगी जिसमें सभी तरह का सुविधा उपलब्ध रहेगा जिसमें सभी प्रकार के रोगों का इलाज निः शुल्क आने का प्रयास करूंगी ताकि लोगों को बाहर इलाज करने के लिए नहीं जाना पड़े, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था राजमहल लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत में पीने के लिए शुद्ध पेय जल क्यों उत्तम व्यवस्था एवं खेतों में सिंचाई के लिए पानी का व्यवस्था करवाने का प्रयास करूंगी, बिजली एवं सड़क राजमहल लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बिजली एकदम सड़क से वंचित गांव में बिजली एवं सड़क उपलब्ध करवाने का प्रयास करूंगी ताकि वहां के लोगों को बिजली एवं सड़क की सुविधा मिल सके, समता का पैगाम सबको शिक्षा सड़क पेयजल स्वास्थ्य की सुविधा मिले।
मौके पर लिली हांसदा के अलावे मरियम मुर्मू, दुल्हन मुर्मू, सुनील तुरी, कमला सोरेन, सनातन हांसदा, निमाय रूज, जतिन तुरी, बाबूलाल तुरी, शंभू दास, मोनिका सोरेन, लुखी हेंब्रम, गंगा पहाड़िया सहित दर्जनों समर्थक मौजूद थे।