शब्बीर अहमद ने पलामू के नये डीडीसी के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया,
बिनय मिश्रा की रिर्पोट,
झारखण्ड प्रशासनिक सेवा के तेज तर्रार, कर्मठ और अपने बेहतर कार्य से पहचाने जाने वाले शब्बीर अहमद को पलामू का डीडीसी बनाये जाने के बाद उन्होंने अपना पदभार ग्रहण किया,पदभार ग्रहण करने के पश्चात् उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि पलामू जिला में बेहतर विकास गति तथा जिला के सभी प्रखण्डों में विकास कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे और सामुहिक प्रयास से ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर विकास भी दिखेगी, जिलावासियों के आकांक्षा अनुरूप जनहित में सरकारी योजना को बेहतर ढंग से संचालित करने के साथ साथ लोगों को इसका पूर्ण रूप से लाभ मिले यह भी निर्धारित कर इसे मुर्त रूप दिया जायेगा, जिला की विकास बेहतर ढंग से हो यह उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है, उन्होंने बताया कि पलामू से वे पूर्व परिचित हैं और इस जिला में जिला खाद्ध आपूर्ति पदाधिकारी के रूप में रह चुके हैं इसलिए यहां की भौगोलिक जानकारी और क्षेत्र से भली भांति परिचित हैं,विदित हो कि पलामू से खाद्ध आपूर्ति पदाधिकारी के रूप में तबादला होकर श्री अहमद पश्चिम सिंहभूम चाईबासा में भी कई माह तक पदस्थापित रहें और अपने बेहतर कार्य से जिला में जन वितरण प्रणाली को बेहतर बनाने के साथ साथ ग्रामीण और सुदूर क्षेत्रों में भी कार्डधारियों को सहज और सुलभ तरीके से अनाज उपलब्ध कराया था,लापरवाही और उदासीनता बरतने वालों के विरूद्ध काई कार्रवाई भी की, उनके औचक निरीक्षण कार्य से हमेशा हड़कंप भी देखा जाता था,ऐसे अधिकारी से जिला का विकास होने के साथ साथ अधिकारी के प्रति लोगों का विश्वास भी बढ़ता है,
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
शब्बीर अहमद ने पलामू के नये डीडीसी के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया,
Related Posts
Add A Comment