गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
आगामी दुर्गापूजा पर्व को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित माहौल में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज अपराह्न 4 बजे प्रशासक की अध्यक्षता में नगर निगम सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में नगर प्रबंधक, सभी कनिष्ठ अभियंता, सफाई प्रभारी, सेनेटरी सुपरवाइजर, वार्ड जमादार, बिजली प्रभारी, जलापूर्ति प्रभारी, सभी राजस्व निरीक्षक एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।

बिजली व्यवस्था पर सख्त निर्देश
बैठक के दौरान प्रशासक ने बिजली प्रभारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि शहर के विभिन्न हिस्सों में जो भी लाइटें बंद पड़ी हुई हैं, उन्हें तुरंत दुरुस्त कर चालू करना सुनिश्चित करें ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

स्वच्छता पर विशेष बल
सफाई प्रभारी को निर्देशित किया गया कि सभी पूजा पंडालों में प्रतिदिन नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही प्रत्येक स्थल पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने का भी निर्देश दिया गया, ताकि स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या उत्पन्न न हो।
सामूहिक दायित्व की अपील
प्रशासक ने कहा कि दुर्गापूजा शहर का सबसे बड़ा सांस्कृतिक पर्व है, ऐसे में नगर निगम के सभी पदाधिकारी और कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी पूरी तत्परता के साथ निभाएँ। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों से समन्वय बनाकर बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील की।
