महती रक्तदान शिविर व सम्प्रति सभा में उपस्थित :- प्रदेश उपाध्याक्ष मो0 आसराफुल शेख
28/07/2024 को समय सुबह 10 बजे हारोवा आटो स्टैण्ड उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल में आँल इंडिया ईमाम एसोशिएशन के सभा पति माननीय मौलाना मो0 बाकिबिल्ला मोल्ला साहब के नेतृत्व में महती रक्तदान शिविर व सम्प्रति सभा में लगभग 500 ईमाम,मुवज्जिनों ने रक्तदान किया गया! आँल इंडिया इमाम एसोशिएशन के सभी सदस्यों ने कहा कि पश्चिम बंगाल में रक्त का अभव नहीं हो! आपातकालीन सभी जाति-धर्मो के लोगों को नि:शुल्क रक्त उपलब्ध हो सकें! इस महान रक्तदान शिविर में उपस्थित आँल इंडिया तृणमूल कांग्रेस पार्टी के झारखण्ड प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय मो0 आसराफुल शेख (अधिवक्ता) ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सभी धर्मो के लोगों के आपसी भाईचारा सराहनीय है! पश्चिम बंगाल की तरह झारखण्ड प्रदेश में भी सभी धर्मो के आपसी भाईचारा स्थापित हो! उपस्थिति -शहरी विकास मंत्री माननीय जनाब फिरहाद हकीम ,सड़क परिवहन मंत्री स्नेहशीश चक्रवर्ती, दमकल मंत्री श्री सुजित बसु , वैराकपुर लोकसभा सांसद श्री पार्थो भौमिक , बसिरहाट सांसद माननीय हाजी नुरूल इसलाम , बादुरिया विधायक रफीकुल इसलाम , तृणमूल राज्य संपादिका प्रियदर्शनी हाकिम , सेराजुल हक साहब, शिक्षक रफीकुल इसलाम ,विशिष्ट समाज सेविका सरीना मंडल आदि! पश्चिम बंगाल के तर्ज पर आँल इंडिया इमाम एसोशिएशन झारखण्ड प्रदेश में भी पुरोहित पंडित , पादरी तथा इमाम व मुअज्ज़िनों के अधिकारों के लिए धरातल पर उतारेगी !
