जमालपुर में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट विजेता प्रतिभागी को ₹1 लाख एवं उपविजेता को ₹80हजार से सम्मानित

रिपोर्टर – उज्जवल कुमार
प्रतिनिधि
साहिबगंज राजमहल प्रखंड क्षेत्र के महांसिंहपुर पंचायत के जमालपुर मैदान में जे.के.जमालपुर क्लब की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट खेल का आयोजन किया गया.तीसरे दिन रविवार को फाइनल राउंड में पहुंचे f c मुड़मला बनाम j k जमालपुर के टीम फुटबॉल टूर्नामेंट फाइनल राउंड खेल का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में राजमहल विधानसभा क्षेत्र विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन उर्फ़ एमटी राजा ने मैदान में बोल को मारकर हवा में उछालते हुए किया।खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उद्घाटन किया।इससे पहले क्लब की ओर से सभी मुख्य अतिथियों को पुष्प का माल एवं गुफे दे कर सम्मानित किया गया।टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया।इसमें तीसरे दिन मुड़माल बनाम जेके जमालपुर के बीच खेला गया।जिसमें _f c मुंडमला टीम हुआ।विजेता प्रतिभागी को ₹1 लाख एवं उपविजेता जे के जमालपुर टीम घोषित किया गया। जिनको को ₹80 हजार का डेमी चेक देकर मुख्य अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया।इस खेल को देखने के लिए क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने फील्ड के चारों ओर से घेरकर जमकर लुफ्त उठाया।इस दौरान विधायक ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के खेल का आयोजन करना अपने आप में काबिले तारीफ है।पूरे क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है। बस उसे निखारने की जरूरत है।ताकि उनकी प्रतिभा को राज्य ही नहीं बल्कि देश स्तर पर पहचान मिल सके।उन्होंने खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलनी चाहिए।मौके झामुमो जिला युवा मोर्चा सचिव, नगरपरिषद सह सीडीपीओ दानिश हुसैन, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष राजेश मंडल, बिन्देसरी यादव,अजय दास,विकास यादव, अन्य झामुमो कार्यकर्ता सहि�

