महागामा ऊर्जानगर राजेंद्र स्टेडियम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम मेरे लिए विशेष है मुख्यमंत्री जी ने जो गौरव महागामा को दिया है उसके लिए दिल से आभार व्यक्त किया। कृषि मंत्री ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं जो पिछले पांच साल में मुख्यमंत्री जी के द्वारा लाभ दिया गया है इसका ही यह नतीजा है कि हमारी बहने, युवा, मजदूर, किसान उनके स्वागत के लिए उमड़ पड़े हैं, कृषि मंत्री ने कहा कि कई सरकार आई और गई लेकिन महिलाओं के बारे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार ने सोचा, बच्चियों को सावित्रीबाई फुले योजना से जोड़ने का काम किया गांव ग्रीन कार्ड महिलाओं के नाम से जारी करने का काम किया, आज जब खटाखट महिलाओं के खाते में मंईया सम्मान योजना का पैसा आने लगा तो लोगों को खटक रहा है, अभी इस खटक से विपक्ष उबरा भी नहीं था कि तब तक मुख्यमंत्री ने बिजली बिल माफी योजना चला कर आम जनता को लाभ दिया है, झारखंड की जनता यह सालों याद रखेगी, उन्होंने कहा कि षड्यंत्र कर मुख्यमंत्री जी को पांच महीने जेल में रखा है इसका खामियाजा झारखंड की जनता 50 साल तक विपक्ष को देगी, किसी हालत में विपक्ष की सरकार झारखंड में नहीं बनेगी। कृषि मंत्री ने कहा कि महागठबंधन की सरकार ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में महिलाओं अनुबंध कमियों, पोषण सखी, जल सईया आदि को सम्मान दिया है इसलिए मुख्यमंत्री को फिर से जीतना है, मौके पर उपस्थित लोगों से दोनों हाथ उठाकर मुख्यमंत्री को जोहार बोलकर सहमति प्रदान किया।
