गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
आज प्रोजेक्ट इम्पेक्ट (एन.ई.पी.) कार्यक्रम में टीम के सदस्य विनोद कुमार तिवारी, समन्यवक, एम.डी.एम., आशीष कुमार अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, साहेबगंज अनमोल रतन रुण्डा फैकल्टी मेम्बर, जे.सी.ई.आर.टी. एवम हरीश कुमार पी.एम.यू, रांची के द्वारा 21 में से 4 विद्यालय का निरीक्षण किया।
इन विद्यालयों का किया गया निरीक्षण
मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय सकरीगली +2 बीडी उच्च विद्यालय, +2 जेके उच्च विद्यालय राजमहल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय राजमहल एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय बालिका तालझारी का निरीक्षण किया गया।
विद्यालय के निरीक्षण के दौरान सभी विद्यालयों में प्रोजेक्ट इम्पैक्ट (एन.ई.पी.) के अन्तर्गत मानक संचालन प्रक्रिया (एस.ओ.पी) का पालन करने का निर्देश दिया गया, जिसके अन्तर्गत संस्थागत गतिविधिया यथा विद्यालय में हाउस निर्माण करना, बाल संसद का निर्माण करना, विभिन्न क्लब जैसे-(इको, स्पोर्ट्स, आर्ट एंड क्राफ्ट, लीगल लिटरेसी, पोएट्री, डिबेट, जन सेनानी इत्यादि क्लब) का गठन, हाउस के हिसाब से अलग अलग गतिविधियाँ करना, प्रत्येक माह चारों हाउस के नोटिस बोर्ड के कंटेंट को बच्चों द्वारा सुसज्जित करना एवं बदलना, आदर्श प्रार्थना सभा का आयोजन आदि किया जाना है।आदर्श प्रार्थना सभा का आयोजन जिसमें प्रार्थना सभा के लिए खुद में पंक्तिबद्ध होना, समाचार पत्र पढ़ना, समान्य ज्ञान पुछा जाना, आज का विचार, प्रत्येक शनिवार को होने वाले रेल परीक्षा को आयोजित कर परीक्षा फल प्रकाशित करना, टाॅपर को प्रार्थना सभा में सोमवार को सम्मानित करना।
बच्चो के युनिफाॅर्म शारीरिक स्वच्छता और नाखून की सफाई कराना हाउस कैप्टन के द्वारा किया जाना है।
आदर्श कक्षा कक्ष के अंतर्गत कक्षा कक्ष की नियमित साफ सफाई, कक्षा की दीवारों पर दीवार लेखन के अंतर्गत चार्ट पेपर पर उनके शैक्षणिक मॉडल को लगाना कक्षाओं में सभी बच्चों के बैठने के स्थान को बदलना पुराने पेपर या जल्द पेपर से किताब कॉपी में चीज लगाना पहले आने वाले विद्यार्थी को प्रत्येक दिन अलग-अलग तरीके से स्वागत करना । आउट पास सिस्टम के तहत प्रत्येक 3 महीना में कक्षा मॉनिटर का बदलना।
दीवार लेखन के अंतर्गत बच्चों से संबंधित महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर जैसे एंबुलेंस, थाना, फायर ब्रिगेड, चाइल्ड हेल्पलाइन के नंबर विद्यालय की दीवार पर अंकित करना।
मध्याह्न भोजन अंतर्गत राज्य स्तर से प्रसिद्ध भोजन का मेनू दिखाना क्षेत्र सत्र के अंतर्गत प्रत्येक शनिवार के अंतिम घंटी में कविता वाचन, क्विज, निबंध आदि का आयोजित करना शामिल है।