गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
लोकसभा चुनाव -2024 के परिपेक्ष्य उपायुक्त हेमंत सती के निर्देशानुसार विकास भवन सभागार में उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा एवं जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी जयवर्धन कुमार के संयुक्त रूप से जिला के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के साथ बैठक की।
बैठक में उप विकास आयुक्त ने बताया कि जिले में 18 बूथ ऐसे हैं जहां पिछले चुनाव में 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है एवं 117 बूथ ऐसे हैं जहां 50 से 60 प्रतिशत तक ही मतदान हुई।
साहेबगंज के मतदाताओं को साहेबगंज क्षेत्र से अपनी भरण पोषण के लिए मतदाता जिला से बाहर हैं उनकी वापसी के लिए हमें एक नई पहल करनी है।
वहीं जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी ने बताया कि स्वीप कोषांग के तहत जिला में मतदाता जागरूकता एवं मतदाता वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है वही सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर से अपील की आदर्श आचार संहिता उल्लंघन ना करते हुए मतदाता जागरूकता को लेकर कुछ ऐसी वीडियो क्रिएट करें जो मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें। जिससे जिला में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो पाए।
बैठक में आए सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने मतदाता जागरूकता को लेकर अपनी सहभागिता दिखाई।
बैठक में जिला खेल पदाधिकारी- सह- स्वीप कोषांग प्रभारी राजेश कुमार चौधरी, स्वीप कोषांग सहयोगी प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा एवं जिला के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर सम्मिलित रहे।