सीबीआई ने रिश्वत मामले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक असिस्टेंट डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है। ईडी हेडक्वार्टर में पोस्टेड संदीप यादव को 20 लाख रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। उसे दिल्ली के लाजपत नगर से गिरफ्तार किया गया है। मुंबई के एक ज्वेलर ने सीबीआई से ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। अधिकारी दिल्ली के ईडी हेडक्वॉर्टर में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर तैनात है। इसी शिकायत के आधार पर सीबीआई ने संजय यादव नाम के इस अधिकारी को 20 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई आरोपी ईडी अधिकारी को जल्द ही कोर्ट में पेश करेगी।
इससे पहले अगस्त 2023 में सीबीआई ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के बिजनेसमैन अमन ढल्ल को बचाने के लिए पांच करोड़ की रिश्वत लेने के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय के एक सहायक निदेशक सहित 6 अन्य अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया था। खबर ताशफीन मुर्तजा की सीनियर रिपोर्टर करंट खबर न्यूज रांची जोन