चतरा के एसपी विकास कुमार पाण्डे ने चार माह के अन्तराल में बेहतर और उत्कृष्ठ कार्यों से चतरा को बनाया है बेहतर जिला, नशा कारोबारियों की कमर तोड़ने के साथ ही नक्सल विरूद्ध सघन अभियान भी रहा है काफी कारगर,
बिनय मिश्रा की रिपोर्ट,
चतरा जिला जो कभी नशा कारोबारियों के कारण काफी प्रसिद्ध रहा करता था वहीं
वर्तमान पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पाण्डे के पदस्थापनाकाल के पश्चात् से इस जिला में
ऐसी लोगों की खुब खोज खबर ली गयी और कभी नशा कारोबारियों के लिए उपयुक्त स्थल
के रूप में कारगर रगर रहने वाला यह जिला पुलिस की दबिश के फलस्वरूप इन कारोबारियों की
खुब खोज खबर लेते हुए सघन अभियान चलाकर उनके मनसूबों पर पानी फेरने के
साथ साथ इस व्यवसाय से जुड़े लोगों के विरूद्ध कार्रवाई से उन्हें जेल की हवा भी
खिलायी, काफी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किये गयें और इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया। तीन माह के कार्यकाल में ही जिस प्रकार से पुलिस
अधीक्षक श्री पाण्डे ने कारवाई की उससे नशा कारोबारियों में खौफ और भय दोनों देखा जा
रहा है और इसी का यह परिणाम है कि यह व्यवसाय पर पुर्ण अंकुश भी लगा है, वहीं श्री
पाण्डे झारखण्ड के उन पुलिस अधिकारी के रूप में शामिल हैं जिनकी पदस्थापना अधिकांश
समय उनकी पदस्थापना नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रही, इनके लम्बे प्रशासनिक अनुभव का लाभ ही चतरा को भरपुर मिल रहा है और इनके पदस्थापनाकाल से लेकर अबतक नक्सलियों के विरूद्ध चलायी गयी मुहिम और अभियान काफी कारगर रही और इसी का यह परिणाम रहा कि नक्सली बैकफुट पर जाने को विवश हुए वहीं नसलियों के विरूद्ध चलाये गये सघन अभियान का ही यह परिणाम रहा कि कई नक्सली धर दबोचे गयें, विकास कार्य से जुड़े
संवेदकों का भयदोहन करने वाले नक्सलियों की भी खुब खोज खबर ली गयी और उन्हें धर
दबोचा गया, वहीं श्री पाण्डे के पुलिस अधीक्षक के रूप में योगदान देने के पश्चात् उनकी सफलता और कामयाबी यह बताने के लिए काफी है कि चतरा में पुलिस अधीक्षक के रूप में योगदान देने के पश्चात् से ही भयमुक्त और पुलिस प्रशासन की बेहतर कार्यप्रणाली से
जिलावासी जहां बेहतर माहौल महसूस कर रहे हैं वहीं पुलिस ने नक्सलियों की गढ़ को ध्वस्त करने के साथ-साथ अपने बेहतर कार्यप्रणाली से पुलिस को शानदार उपलब्धि और कामयाबी भी दिलायी जिसका श्रेय निश्चित तौर पर पुलिस अधीक्षक को जाता है और ऐसे आईपीएस
अधिकारी से विभाग और राज्य दोनों गौरवान्वित होते हैं,