गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
उपायुक्त हेमंत सती ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आपदा मित्र से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षित युवक- युवतियों को प्रशिक्षण से संबंधित प्रमाण – पत्र अपने हाथों से वितरण किया ।
ज्ञात हो कि साहेबगंज विकास भवन में दिनांक 02 मार्च से 16 मार्च,2024 तक आयोजित आपदा मित्र प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
प्रशिक्षण के माध्यम से आपदा से निपटने के लिए जानकारी दी गई। एसडीआरएफ की निगरानी में आपदा मित्रों का प्रशिक्षण आयोजन किया गया।
दिलीप राम द्वारा आपदा मित्रों को भूकंप, मार्ग आग भवन दुर्घटना में घायल लोगों को चार कैटेगरी ग्रीन. रेड. ब्लैक और येलो में रखकर प्राथमिक उपचार देकर स्वास्थ्य केंद्र पर भेजने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। साहेबगंज अनुमंडल मे प्रशिक्षुओ की संख्या 124 एवं राजमहल अनुमंडल में प्रशिक्षुओ की संख्या 65 रही ।
इस अवसर पर उपायुक्त ने प्रशिक्षुओ को प्रमाण पत्र , आपदा मित्र हस्त पुस्तिका, आपदा हैंडसेट कीट वितरित कर आपदा में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की प्राथमिकता गिनाई।