हेमन्त सरकार के मंत्रीमंडल में शामिल नये मंत्रीगण से डीआईजी कार्मिक नौशाद आलम शिष्टाचार मुलाकात की और उन्हें शुभकामना दिया,
बिनय मिश्रा की रिपोर्ट,
झारखण्ड सरकार के मंत्री मंडल का गठन होने के साथ ही महगामा से विधायक दिपीका पाण्डे सिंह एवं जामताड़ा के विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी के मंत्री मंडल में शामिल होने के पश्चात् कार्मिक डीआईजी नौशाद आलम आज दोनों मंत्रीद्वय के आवास पर जाकर उनसे शिष्टाचार मुलाकात की और उनके मंत्री बनने पर उन्हें शुभकामना भी दी, डीआईजी कार्मिक श्री आलम झारखण्ड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायती राजमंत्री डाक्टर इरफान अंसारी से मुलाकात कर उन्हें मंत्री बनने पर उन्हें अपनी शुभकामना दी, वहीं पहली बार मंत्री बनने वाली लोकप्रिय विधायक के रूप में अपनी सशक्त पहचान रखने वाली दिपीका सिंह पाण्डे जिन्हें कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग तथा आपदा प्रबंधन विभाग का मंत्री बनाया गया है, डीआईजी उनसे उनके आवास पर मिलकर उन्हें भी शुभकामना दी,