चंदा के नाम पर मेन रोड के दुकानदार से रंगदारी और झडप
चंदा के नाम पर मेन रोड के दुकानदार से रंगदारी और झडप की सूचना मिलने पर झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के लॉ एंड ऑर्डर उप समिति के चेयरमेन राम बांगड ने दुकानदार से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली और उन्हें चैंबर की ओर से हरस्तर पर मदद का भरोसा दिलाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए चैंबर ने इस मामले में एसएसपी और सिटी एसपी से कडी कार्रवाई करने की मांग की। उप समिति के चेयरमैन राम बांगड ने कहा कि शहर के अन्य हिस्सो में भी त्यौहार के नाम पर दुकानदारों से दबावपूर्वक चंदा लेने की सूचना आ रही है जो कि व्यावहारिक रूप से उचित नहीं है। चैंबर ने लोगों से अपील की कि चंदा स्वैच्छा से लें न कि दबाव बनाकर। मौके पर लॉ एंड ऑर्डर उप समिति के सदस्य सिद्धार्थ मोहन सचदेव और रिंकू घोष शामिल थे।
परेश गट्टानी विकास विजयवर्गीय