बेंगलुरु : फ्रीज से 30 टुकड़ों में मिला युवती का शव, हत्यारा फरार
बेंगलुरु : सनसनीखेज हत्याकांड मामले में महालक्ष्मी नामक युवती का पुलिस को कमरे के फ्रीज से तीस टुकड़ों में शव बरामद हुआ है। वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि युवती का हत्यारा संदिग्ध व्यक्ति ओडिशा का रहने वाला है और इस समय वह पश्चिम बंगाल में हो सकता है। बताया कि महालक्ष्मी अपने पड़ोस में किसी से ज्यादा घुली-मिली नहीं थी। वहीं पड़ोसियों का कहना है कि कई बार अजनबी शख्स उसे पिक और ड्रॉप करने आता था। हालांकि उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के मुताबिक मोबाइल की कॉल डीटेल निकालने के बाद शक अजनबी पर ही हो रहा है। हालांकि वह भुवनेश्वर के रास्ते पश्चिम बंगाल जा चुका है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के बारे में जानकारी हासिल कर ली गई है लेकिन इसका खुलासा अभी नहीं किया जा सकता।
कर्नाटक के गृह मंत्री परमेश्वरा के मुताबिक पुलिस ने बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत केस दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। उक्त मामले में बेंगलुरु में एक रूम वाले फ्लैट के अंदर फ्रिज में महिला का 30 टुकड़ों में सड़ा-गला शव पाया गया था। बदबू आने के बाद पड