09 सितंबर 2024 को गोड्डा जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा समिति के द्वारा ,”आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम ” के जनसहयोग सह निरीक्षण अभियान के अंतर्गत गोड्डा नगर परिषद के अंतर्गत वार्ड संख्या 11 एवं 13 के लिए लगे ,निःशुल्क रैन बसेरा प्रांगण ,बाबूतोला गोद्दमे लगे शिविर का नगर झामुमो समिति के साथ केंद्रीय समिति सदस्य सह प्रवक्ता राजेश मंडल ने भ्रमण कर लाभुकों को लाभ पहुंचाने एवं सरकारी स्टॉल का भ्रमण किया।सुरुवती प्रथम दिन के आज पुनः सरवर डाउन का शिकायत मिला। सरकारी करचारियो को सक्त हिदायत देते हुवे श्री मंडल ने कहा आप सभी शिविर सहयोगी कर्मचारी से निवेदन है की लाभुकों के द्वारा दिए आवेदन को अपने पास जमा लेकर , सरवर उपलब्ध होने पर ईमानदारी पूर्वक ऑन लाइन करने का काम अवश्य करेंगे।ताकि हेमंत सरकार के द्वारा दिए गए योजनाओं का लाभ हर हाल में अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके। प्राप्त जानकारी के अनुसार JMMSY झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का शिविर में 3 बजे तक 31 आवेदन प्राप्त पाया गया। शिविर जनसहयोग सह निरीक्षण अभियान में नगर झामुमो समिति के अध्यक्ष अजय कुमार देवा, संगठन सचिव राज कुमार दास,फिरदौस आलम,कोषाध्यक्ष सुमन कुमार,युवा नेता मो.मिन्हाज मुख्य रूप से उपस्थित थे।
— राजेश मंडल
केंद्रीय समिति सदस्य सह प्रवक्ता जिला झामुमो समिति गोड्डा।
