उद्योग उप समिति की बैठक
स्टार्टअप कॉन्क्लेव की सफलता को देखते हुए फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज द्वारा जल्द ही राज्यस्तरीय बिजनेस कॉन्क्लेव का आयोजन किया जायेगा। इस आशय की सहमति उद्योग उप समिति की संपन्न हुई बैठक में ली गई। उपाध्यक्ष राहुल साबू ने कहा कि राज्य में औद्योगिक विकास के उद्देश्य से चैंबर द्वारा वृहद् स्तर पर इसका आयोजन किया जायेगा।
बैठक के दौरान सीजीटीएमएसई योजना के तहत सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों को बैंकों से ऋण प्राप्त करने में होनेवाली कठिनाईयां पर चर्चा हुई। बताया गया कि सीजीटीएमएसई योजना के तहत ऋण लेने पर इकाइयों को अधिक ब्याज दर पर ऋण की देयता बन जाती है। ब्याज में राहत नहीं देने से एसएमई इकाइयों की कठिनाइयों का समाधान संभव नहीं हो रहा है जिसकी विभागीय समीक्षा आवश्यक है। उप समिति चेयरमेन बिनोद अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत बैंकों द्वारा उपयुक्त कार्रवाई नहीं की जा रही है। यह स्पष्ट किया जाना आवश्यक है कि इस योजना के तहत एसएमई को ऋण उपलब्ध कराने के लिए वित्त मंत्रालय द्वारा बैंकों को क्या दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।
बैठक में चैंबर उपाध्यक्ष राहुल साबू, महासचिव परेश गट्टानी, कार्यकारिणी सदस्य रोहित पोद्दार, उद्योग उप समिति के चेयरमेन बिनोद अग्रवाल, सदस्य सुरेश अग्रवाल, पुरूषोत्तम कुमार, संतोष अग्रवाल, राजीव चौधरी उपस्थित थे।
परेश गट्टानी विकास विजयवर्गीय