03 अगस्त को संपूर्ण राज्य में माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा JMMSY (झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना) का शुभारंभ किया गया। जिसके अंतर्गत आज गोड्डा जिले में लगे सभी शिविरों में जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा समिति के सभी स्तर के कार्यकर्ताओं ने अपने अपने क्षेत्राधिकार में लाभुकों को सहयोग करने में सक्रिय भूमिका निभाते हुए JMMSY का फार्म भरवाने का कार्य किया। जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा समिति के अध्यक्ष बासुदेव सोरेन ने अपने पिपरा पंचायत ,पथरगामा प्रखंड में स्टॉल लगाकर महिलाओं से फार्म भरवाने का काम किया।वही युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष चंदन हेंब्रम ने अपने पंचायत अमरपुर ,गोड्डा प्रखंड, बसंतराय झामुमो समिति के प्रखंड सचिव किंकर चौहान एवं पागो मंडल ने सुस्ती पंचायत के महेशपुर ग्राम शिविर में, जिला सचिव मो अजीमुद्दीन ने अपने टीम के साथ महागमा प्रखंड के घाट गम्हारिया पंचायत शिविर एवं महिला नेत्री किरण कुमारी ने अपने टीम के साथ महादेव बथान में लाभुकों को फार्म भरवाने में सहयोग किया।
गोड्डा नगर के अंतर्गत वार्ड नंबर 17 – 18 पोस्टमार्टम रोड के सर सैयद स्कूल के शिविर में केंद्रीय समिति सदस्य सह पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश मंडल ,युवा नेता बड़कू अंसारी,सोहेल अंसारी,विक्की अंसारी के साथ शिविर में पहुंच कर उपस्थित सैकड़ों महिलाओं को JMMSY योजना के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा आप तमाम माता बहनों के लिए आपके मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुशहाल जीवन देने के खयाल से ये आर्थिक सम्मान राशि स्वरूप एक हजार रुपया महीना प्रत्येक महिला को देने का काम कर रहें हैं।फार्म भराई का कार्य आज से लेकर लगातार सात दिनों तक आपके शिविर में किया जाएगा। उसके बाद भी जो माता वहन छूट जाने पर आगे और भी समय देते हुवे प्रज्ञा केंद्र पर फार्म भरा जाएगा। फार्म में किसी प्रकार का सीरियल नंबर नहीं दिया गया है ताकि आप जिन्हे फार्म उपलब्ध होने में दिक्कत हो,फोटो स्टेट करा कर भी भर सकते है।दोनो का मान्य बराबर होगा। इसके बाबजूद भी अगर कोई परेशानी हो तो हम सभी झामुमो कार्यकर्ता हर समय ,हर वक्त आपके सेवा के लिए तैयार रहेंगे।
संपूर्ण जिले से प्राप्त सूचना के आधार पर जिले के सभी लोगो में खुशी का माहौल देखा गया। कुछ एक शिविरों में फार्म फिलप करने में सर्वर डाउन होने का शिकायत भी मिला जिसे सोसल मीडिया के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को संदेश भेजा गया जिससे की त्वरित समाधान करने की प्रार्थना भी किया गया।
— राजेश मंडल
केंद्रीय समिति सदस्य सह प्रवक्ता जिला झामुमो गोड्डा।


