गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
आज से पूरे राज्य समेत जिले में मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई। जहां आज से शुरू होकर मैट्रिक तथा इंटर की परीक्षा 26 फरवरी तक जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर संचालित की जाएगी। वहीं प्रथम पाली में मैट्रिक एवं द्वितीय पाली में इंटर की परीक्षा ली जा रही है।
मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने कई तैयारियां की है इसी को लेकर आज उपायुक्त राम निवास यादव एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने परीक्षा केंद्रों का जायज़ा लिया। इस क्रम में उपायुक्त श्री यादव एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने संध्या इंटर कॉलेज, रेलवे स्कूल तथा साहिबगंज महाविद्यालय का निरीक्षण करते हुए वहां विधि व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं कि जानकारी ली।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के अलावा दो पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए दिए गए दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।