ठाकुर गंगटी(गोड्डा) प्रखंड क्षेत्र के रंगाईचक ग्राम स्थित सामुदायिक भवन में गुरुवार को ठाकुर गंगटी भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक अध्यक्ष इंद्रदेव चौबे की अध्यक्षता में हुई।बैठक में प्रभारी के रूप में आए जिला उपाध्यक्ष सह प्रभारी बलराम कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी कार्यकर्ता कमर कस लें, और तैयारी में लग जाएं। बताया की सदस्यता अभियान के तहत प्रतिदिन नए सदस्यों को जुड़ने के लिए प्रेरित करें।साथ ही साथ पुराने सदस्य भी उपलब्ध कराए गए नंबर पर मिस्ड कॉल के माध्यम से पुनः सदस्य बन जाएं।बूथ प्रभारी से कहा कि प्रत्येक दिन बूथों के कार्यकर्ताओं,समर्थकों, ग्रामीणों के संपर्क में रहें, हर दिन कुछ नया करें ताकि प्रत्येक दिन पार्टी का काम प्रगति पर रहे। ठाकुर गंगटी मंडल मजबूत स्थिति में है। लेकिन इससे और अधिक बेहतर करने की आवश्यकता है।क्योंकि पिछले चुनाव की तुलना में हमें मतदान प्रतिशत और अधिक बढ़ाना होगा।ताकि पार्टी के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित की जा सके। जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कहा कि जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अगुवाई में भोगनाडीह से संकल्प यात्रा प्रारंभ होगा।असम प्रदेश के मुख्यमंत्री सह प्रदेश प्रभारी हेमंता विश्व शर्मा का भी दौरा तेजी से होगा।उनका भी मार्गदर्शन सभी कार्यकर्ताओं को मिल सकेगा।उन लोगों के द्वारा दिए गए टिप्स के आधार पर भी काम करने की आवश्यकता है ताकि पार्टी प्रत्याशी की सत प्रतिशत जीत सुनिश्चित की जा सके। जिला उपाध्यक्ष जय किशोर महतो,मंडल अध्यक्ष इंद्रदेव चौबे, मुन्ना प्रसाद पान,विनोद बिहारी महतो,महेश मंडल सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भी अपनी अपनी बातों को रखा।सचिन कुमार सिंह, विनय कुमार साह, अतिकुल्ला अंसारी, इझारुल हक,मदन रजक,मुन्ना सिंह,सुंदर रमानी,पिंकु राय,क्रांति महतो, बाबूलाल मंडल सहित मंडल क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के सभी गांव के,सभी मंच मोर्चा के दर्जनों पुरुष,महिला कार्यकर्ता शामिल थे।

