जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ,गोड्डा के द्वारा विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक कर उन्हें द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के उद्देश्यों से अवगत कराया गया।
31 जुलाई को समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ,गोड्डा जिशान कमर के द्वारा मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के संचालन को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई
बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के उद्देश्यों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि दिनांक एक जुलाई 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जिले में चलाया जा रहा है। मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2024 के तहत् 25 जुलाई 2024 को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया गया है।मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 20 अगस्त 2024 को किया जाएगा। उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ विभिन्न मतदान केंद्र के विषयों पर चर्चा की। किसी भी प्रकार की आपत्ति या मतदान केंद्र की दूरी अधिक होने से संबंधित जानकारी ली गई। उपायुक्त ने कहा कि बूथ लेवल एजेंट के माध्यम से मतदाता सूची और भी प्रभावी ढंग से तैयार किया जा सकेगा। बैठक में फॉर्म आठ के माध्यम से पुराने वोटर आइडी को रिप्लेस कर नये वोटर आइडी कार्ड बनवाने को लेकर भी चर्चा की गयी। बीएलओ द्वारा किए जा रहे घर-घर सत्यापन के दौरान मृत मतदाता के नाम को हटाने में सभी से सहयोग करने की अपील की गई। उपायुक्त के द्वारा विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से द्वितीय विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उनके द्वारा समस्याओं को साझा करने को कहा गया, ताकि समस्याओं का यथाशीघ्र निराकरण किया जा सके
बैठक में उपनिर्वाचन पदाधिकारी ,गोड्डा श्री पंकज कुमार, सहित सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि समेत अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित रहे