दरभंगा
शुक्रवार को पूर्णिया से नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव को पटना जाने के क्रम में चांद हामिद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा केवटी विधानसभा क्षेत्र के सिंहवाड़ा प्रखंड अंतर्गत सिमरी चौक पर माला चादर से भव्य स्वागत किया गया।
सांसद पप्पू यादव की काफिला सिमरी पहुंचते ही युवा के साथ साथ महिला व व्यवसाय अपनी दुकान छोड़ पप्पू यादव को बधाई देने पहुंचे।
वहीं अजय सहनी,मुकेश यादव,अयाजूददीन उर्फ गोड़े खान,मोहम्मद रशीद खान,मोहम्मद राहील,मोहम्मद असद मेहर, मोहम्मद शब्बीर,मोहम्मद आमिर,केदार यादव,सागर यादव, महबूब आलम,दिलदार खान,सुरेश ठाकुर,सगीर खान, मुन्ना अंसारी एवं अन्य लोगों ने हाथ मिलाकर बधाई दिए।