ठाकुर गंगटी(गोड्डा) प्रखंड मुख्यालय चौक के निकट शिव मंदिर परिसर में गुरुवार को ठाकुर गंगटी सहित कई प्रखंडों के आपदा मित्रों ने झारखंड सरकार से वेतनमान,स्थाईकरण आदि करने की मांग से संबंधित बैठक किया। रूंजी पंचायत के रूंजी ग्राम निवासी तिरुपति भारती की अध्यक्षता में हुई।बैठक में सर्व सम्मति से आपदा मित्र संघर्ष समिति का गठन किया गया।जिसमें खरखोदिया पंचायत के आपदा मित्र पाक्सो ग्राम निवासी सौरभ कुमार भारती को अध्यक्ष और सोशल मीडिया प्रभारी,रूंजी पंचायत के रूंजी ग्राम निवासी तिरुपति कुमार भारती को सचिव,मिश्र गंगटी पंचायत के आपदा मित्र मिश्र गंगटी ग्राम निवासी दुर्गेश कुमार ठाकुर को कोषाध्यक्ष,दिग्घी पंचायत के आपदा मित्र चांदपुर ग्राम निवासी मोहम्मद आरिफ को उपाध्यक्ष,मोरडीहा पंचायत की आपदा मित्र मोरडीहा ग्राम निवासी रंभा देवी को संग्रक्षक के रूप में चयनित किया गया। बैठक में पहुंचे दर्जन भर से अधिक आपदा मित्रों ने बारी बारी से अपना-अपना विचार का आदान-प्रदान किया।और फिर झारखंड सरकार के कृषि,पशुपालन, सहकारिता,आपदा प्रबंधन मंत्री के नाम एक आवेदन बनाया।जल्द ही आपदा मित्रों का एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा रांची में कृषि मंत्री को दिए जाने का निर्णय लिया गया।इस आवेदन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री झारखंड सरकार,मुख्य सचिव झारखंड सरकार, कृषि पशुपालन एवं आपदा प्रबंधन सचिव झारखंड सरकार, उपायुक्त गोड्डा को आवेदक सह मांग पत्र की प्रतिलिपि देने का भी निर्णय लिया गया। भारतीय स्टेट बैंक ठाकुर गंगटी में अध्यक्ष,सचिव, कोषाध्यक्ष के नाम से बैंक खाता खुलवाने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में सौरभ कुमार भारती,तिरुपति भारती, दुर्गेश कुमार ठाकुर, संजय कुमार महतो, उज्जवल कुमार,राजू कुमार पासवान,रंभा देवी,रोहित कुमार रवानी,अरविंद कुमार ठाकुर,विमल कुमार दास,मोहम्मद जाकिर हुसैन,लक्ष्मीकांत महतो, मोहम्मद आफताब आलम,मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद शाहिद तनवीर सहित ठाकुर गंगटी,मेहरमा, बोआरीजोर आदि प्रखंडों के कई पंचायतों के दर्जनों आपदा मित्र शामिल थे।
