गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
उपायुक्त राम निवास यादव के निर्देशानुसार जिला समाज कल्याण विभाग अंतर्गत आज बरहरवा प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सन्नी कुमार दास के नेतृत्व में मंथन संस्था के सहयोग से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संबंधित प्रखंड स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक आहूत की गई।
बैठक के दौरान बेटियों से संबंधित अनेक बिंदुओं पर चर्चा किया गया। जहां विकास पदाधिकारी ने कहा कि बच्चियों की शिक्षा व उनके अधिकारों की रक्षा और सम्मान के प्रति समाज की सभी स्थानीय संस्थाओं की भागीदारी तय किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिला एक्शन प्लान के तहत जिला टास्क फोर्स व ब्लॉक टॉस्क फोर्सेज के साथ समन्वय बनाकर काम किया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा, फ्रंटलाइन कार्यकर्ता, युवा समूहों, स्वयं सहायता समूहों, स्वयंसेवी संस्थानों, धार्मिक संगठनों व लोगों को भी इससे जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। वही मंथन के समन्वयक शिव प्रसाद ओझा ने सुझाव दिया कि बच्चियों के जन्म के बाद से ज्यादा जन्म पूर्व की स्थितियों पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। कन्या भ्रूण हत्या पर प्रभावी रोक लगाए जाने पर ही इस योजना की सार्थकता होगी। जन्म के समय लिंगानुपात में सुधार, संस्थागत प्रसव प्रतिशत में सुधार, बालिकाओं के बीच विद्यालय छोड़ने की दर को रोकना, सुरक्षित माहवारी व स्वच्छता प्रबंधन के बारे में बढ़ावा देना से संबंधित अंतिम मुद्दों पर विच अरे विमर्श किया गया। इस बीच मौके पर मौजूद सभी लोगों ने हस्ताक्षर अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।