।।पुलिस निरीक्षक ने पुलिस-पदाधिकारियों को पढ़ाया ईमानदारी का पाठ।
।।अपना कार्य और कर्त्तव्य ईमानदारी पूर्वक निभाइये क्योंकि ईमानदारी व्यक्ति को विश्वास और सम्मान दिलाती है- पुलिस निरीक्षक मधुसुदन मोदक।

गोड्डा पुलिस अधीक्षक नाथुसिंह मीना के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक
ने मुफस्सिल थाना परिसर में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार साहा एवं थाना में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों के साथ मंगलवार को एक आवश्यक बैठक किये तथा पुलिस पदाधिकारियों को ईमानदारी का पाठ पढ़ाया।
पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक ने कहा कि ईमानदारी सबसे अच्छी नीति ही नही है बल्कि ईमानदारी आपकी पहचान भी है। ईमानदारी वह धन है जो किसी व्यक्ति को समाज मे विश्वास और सम्मान दिलाती है। इसलिये अपने कार्य और कर्त्तव्य का निष्पादन ईमानदारी पूर्वक कीजिये। वरीय पदाधिकारियों के प्रति, थाना के प्रति, समाज के प्रति एवं जनता के प्रति ईमानदार रहते हुए अपने कार्यो को पूरा कीजिये। पुलिस निरीक्षक मोदक ने महिला, पुरुष, बुजुर्ग, बच्चे, गरीब, किसान, आदि सबके साथ अच्छा और मित्रवत व्यवहार करने का भी सलाह दिये। उन्होंने कहा कि थाना में आने वाले हर आगन्तुक का सम्मान करना पुलिस का कर्तव्य है इसलिए सम्मान पुर्वक आवेदक का शिकायत सुने तथा तत्काल समाधान कीजिये।
बैठक में अवर निरीक्षक रोशन कुमार, विकास कुमार गुप्ता, मकेश्वर कुमार, सुदिल यादव आदि शामिल थे।