अन्याय के खिलाफ सर नहीं झुकाने का नाम मुहर्रम आपसी सद्भावना का संदेश देता है मुहर्रम का पर्व : SDO बैधनाथ उरांव
17 जुलाई को गोड्डा में शांति पूर्ण ढंग से मनाया गया गोड्डा जिला प्रशासन मुस्ताखी और शांतिपूर्ण ढंग से मोहर्रम के जुलूस का समापन कराया
अनुमंडल पदाधिकारी बैजनाथ उरांव ने सभी मुस्लिम भाइयो को इस्लामिक नववर्ष की मुबारकबाद दी है।
बैजनाथ उरांव ने कहा कि कहा हजरत इमाम हुसैन शहादत समर्पण,त्याग,तपस्या और सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी, अन्याय और जुल्म के खिलाफ हजरत इमाम हुसैन की शहादत को श्रद्धांजलि व नमन करने का आज दिन है।
कर्बला को कर्बला के शहंशाह पर हमें नाज है ,अन्याय और जुल्म के खिलाफ हजरत इमाम हुसैन की शहादत को श्रद्धांजलि व नमन करते हैं। इस मौके पर हिन्दू मुस्लिम एकता का यह त्योहार हम सब आपस में मिलजुल कर मनाते हैं यही हमारी हिंदुस्तान की संस्कृति है और यह शहादत इमाम हुसैन जी की प्रेरणा है, हम सब मिलकर उनके बताए हुए मार्ग पर अहिंसा के रास्ते पर चलकर झूठ और फरेब से लड़ते हुए इस देश को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से गोड्डा सहित संपूर्ण झारखंड में सभी धर्मावलंबी आपसी सौहार्द और सद्भावना से मोहर्रम के पर्व को मना रहे हैं यह निश्चित रूप से अद्वितीय है और झारखंड आपसी सद्भावना का एक अनोखा उदाहरण पेश कर रहा है वहीँ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जेपीएन चौधरी ने कहा की त्याग बलिदान और आपसी सद्भावना का संदेश देता है मुहर्रम का पर्व इमाम हुसैन अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी और इस्लाम को जिंदा किया इसी का नाम मुहर्रम है दयानंद प्रसाद जायसवाल प्रखंड विकास पदाधिकारी गोड्डा ने कहा की अन्याय के खिलाफ इमाम हुसैन ने कुर्बानी दे दी लेकिन अन्याय के आगे सर नहीं झुकाया कर्बला के मैदान में अपनी शहादत देकर इस्लाम को जिन्दा रखा इसी को लेकर मुस्लिम समुदाय मुहर्रम मनाती है वहीं उन्होंने कहा कि गोड्डा के लोगों ने शांति का पैगाम दिया है वही गोड्डा के लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से मुहर्रम मनाये जाने पर बधाई दिया पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु डीएसपी,अंचल अधिकारी गोड्डा, गोड्डा नगर थाना प्रभारी दिनेश महली,इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक,महिला थाना प्रभारी गुलाबी किसपोट्टा आदि प्रशासनिक पदाधिकारी सक्रिय दिखे वहीँ गोड्डा के पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव ने भी शिरकत कर लाठी भांजी