गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
लोकसभा चुनाव- 2024 जिला में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त श्री हेमंत सती ने चौक बाजार स्थित मारवाड़ी धर्मशाला,साहेबगंज में मारवाड़ी महिला मंच, मारवाड़ी युवा मंच को मतदान के प्रति जागरूक करने के कार्यक्रम में शामिल हुए।
उपायुक्त महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि इस बार चुनाव में सभी बूथों को आदर्श बूथ बनाए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, पंखा, शौचालय, रैंप, पेयजल, पंडाल की व्यवस्था को सुनिश्चित की गई है। जिससे मतदान केन्द्रों में मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े ।
उपायुक्त ने उपस्थित लोगों से अपील की मतदान 1 जून, 2024 (शनिवार) को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। आप सभी अपने मतों का प्रयोग निश्चित रूप से करें । जिससे साहेबगंज जिला में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जा सके।
उपायुक्त महोदय ने वार्ड में रहने वाले प्रत्येक मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज है या नहीं। इसकी जानकारी बीएलओ से ली गई। मतदाताओं को यह जानकारी दी गई की बीएलओ मतदाता पर्ची घर-घर पहुंचाएगा। मतदाता पर्ची नहीं होने पर निर्वाचन आयोग की तरफ से निर्धारित 12 अन्य वैकल्पिक परिचय पत्र में किसी एक को दिखाकर वोट दे सकते हैं।
मतदाताओ ने उपायुक्त के समक्ष मतदान प्रतिशत को कम होने का कारण साझा किया उपायुक्त ने सभी सवालों का जवाब क्रमबद्ध रूप से दिए।
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी- सह – नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग डॉ0 सुमन गुप्ता ने बताया कि जिले में कुल 117 बूथ वैसे हैं जहां पिछले चुनाव में 50 से 60 प्रतिशत मतदान हुए हैं इन्हें 80% से अधिक मतदान करने के लिए हम कार्यरत हैं । हमारे आसपास दो बूथ राजस्थान इंटर कॉलेज, पोस्ट ऑफिस साहेबगंज है। जिन में 60% तक ही मतदान सीमित रह गई। मैं आप लोगों से अपील करती हूॅ कि इस लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। कार्यक्रम मे सभी मतदाताओं को उपायुक्त ने मतदाता शपथ दिलाई।
शारदा सुमन करेंगे फर्स्ट टाइम वोट
इस लोकसभा चुनाव में प्रथम बार करेंगे 18 वर्षीय शारदा सुमन मतदान। शारदा सुमन ने अपनी प्रशंसा को जाहिर करते हुए कहा कि मेरा वोट मेरा अधिकार है, मतदान करने के लिए मैं कर्तव्य बद्ध हूं। मैं इस बार मतदान कर देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे।
मतदाताओं के बीच मतदाता 83 वर्षीय नंदकिशोर तंबाकूवाला ने अपने विचारों को साझा किया उन्होंने कहा कि मैं मतदान को सर्वप्रथम अपनी जिम्मेदारी समझता हूं और मैं लोगों से अपील करता हूं कि वह 1 जून को होने वाले लोकतंत्र के इस महापर्व में मेरे साथ आप सब भी मतदान कर अपनी भूमिका निभाएं।
वरिष्ठ मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं को किया गया सम्मानित
जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त के हाथों वरिष्ठ मतदाता 88 वर्षीय चंदा देवी भारतीय कॉलोनी साहेबगंज एवं दिव्यांग मतदाता जयप्रकाश अग्रवाल तालबन्ना साहेबगंज को सम्मान पत्र के साथ आमंत्रण पत्र को देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी, ईस्टर्न झारखंड चैंबर ऑफ़ कॉमर्स इंडस्ट्री के सदस्य, वरिष्ठ मतदाता एवं अन्य उपस्थित रहे।