पुलिस निरीक्षक ने विद्यार्थियों को शिक्षा की महत्ता समझाई
सफलता पाने के लिए शिक्षा और शिक्षकों का महत्वपूर्ण स्थान है: पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक
गोड्डा सदर :पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक ने उत्क्रमिक उच्च विद्यालय मोतिया में विद्यार्थियों को शिक्षा की महत्ता बताई।
गुरुवार को पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक मोतिया थाना प्रभारी महावीर पंडित के साथ मिलकर विद्यालय पहुँचे थे, सर्वप्रथम पुलिस निरीक्षक मोदक ने प्रधानाध्यापक एवं उपस्थित शिक्षकों से विद्यालय के सुरक्षा संबंधी आवश्यक जानकारी लिये।
इस दरम्यान पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक ने छात्रों व छात्राओ को कई महापुरुषों के उदाहरण देते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व बताये, पुलिस निरीक्षक मोदक ने विद्यार्थियों से कहा कि जीवन मे कुछ भी बनने के लिए या सफलता अर्जित करने के लिए शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है तथा शिक्षा देने वाले गुरु का भी जीवन मे बहुत महत्वपूर्ण स्थान है, मोदक ने विद्यार्थियों को अपने माता पिता, अपने गुरु तथा बड़े बुजुर्गों का सम्मान करने की भी बात कही। उन्होंने छात्रों व छात्राओं को एम वी एक्ट, डायल 100 सहित आत्म रक्षा के गुर भी बताए। वही थाना प्रभारी महावीर पंडित ने कहा कि स्कूल की शिखा महत्वपूर्ण होती है अभी आप मेहनत से पढ़ाई कीजिये तो आपका भविष्य अच्छा और बेहतर होंगे।